Tuesday, October 19, 2010

Hari Om

परमार्थिक, करुण ह्रदय, पावन सनातन हिन्दू संतो पर घटिया मानसिकता का परिचय देकर अपनी TRP के तुच्छ स्वार्थो से प्रेरित आधारहीन मनगणंत और वास्तविकता को अपनी तरह से तोड़ मरोड़कर बार-बार दिखाने तथा कुप्रचार का घटिया तरीका अपनाने वाले आजतक न्यूज चैनल का सभी भाई-बहन तुरंत बहिष्कार करें। अपने सेटटाँप बाक्स के मेन्यू मे जाकर इस न्यूज चैनल को ब्लाक कर दें। जैसे पवित्र ऋषि मुनियो के पावन यज्ञ मे हड्डी और गंदगी ड़ालने वाले दुष्ट राक्षसो को श्रीरामजी और लखनलाला ने नष्ट कर धर्म की स्थापना की, ऐसे ही तुच्छ TRP के तुच्छ स्वार्थो लिये देश और समाज की आस्था को तोड़ने का पाप करने वाले तथा अपने को देश का नं.1 कहलाने वाले इस न्यूज चैनल को अपने और अन्य भाई-बहनो के घर परिवार से बहिष्कृत कर दें। देश-दुनिया की खबर लेने के लिये सेकड़ौ चैनल चल रहे है। जीव को जीवत्व से शिवत्व तक पहुचाकर जन्म-मरण के भवपाश से मुक्त करने वाले गुरुओ को हम क्या दे सकते है? कम से कम ऐसे अपवित्र लक्ष्य बाले न्यूज चैनल के TRP बढ़ाने के घटिया इरादो का हिस्सा न बने और हमेशा के लिये इससे नाता तोड़ कर अपनी गुरुभक्ति, देशभक्ति और पावन सनातन धर्म के प्रति दृण निष्ठा का परिचय दें।

हरि ओम...हरि ओम...हरि ओम।

No comments:

Post a Comment