मूर्ख व्यक्ति स्वयं को बुद्धिमान मानता है लेकिन बुद्धिमान व्यक्ति स्वयं को मूर्ख मानता है
एक चीज जो रीसाइकल नहीं की जा सकती, वह है वेस्ट किया हुआ टाइम।
पेड़ हमें सिखाते हैं कि जीवन में संतुलन कैसे बनाए रखें। पेड़ जमीन में मजबूती से जमे होते हैं और इसके साथ ही आसमन को छूने की कोशिश भी करते हैं।
जो खो दिया , उसे मत गिनो। देखो कि अब तुम्हारे पास क्या है। क्योंकि जो बीत गया वह कभी नहीं लौटता , लेकिन भविष्य हमें खोई हुई चीजें दिला सकता है।
हां' और 'न' ये दो शब्द ऐसे हैं, जिन्हें बोलने से पहले काफी सोचना चाहिए। जिंदगी में ज्यादातर समस्याएं इन दो वजहों से हैं- 'हां' बहुत जल्दी कह देना और 'न' कहने में बहुत ज्यादा समय लेना।
एक मूर्ख व्यक्ति बुद्धिमान बन जाता है जैसे ही वह यह समझने लगता है कि वह मूर्ख है। एक जीनियस मूर्ख बन जाता है जैसे ही वह यह मानने लगता है कि वह जीनियस है।
No comments:
Post a Comment